फिरोजाबाद। नगर निगम मे स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 13 मुख्य चैराहो पर ट्रैफिक लाइट व कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर आज नगर निगम उपसभापति योगेश शंखवार, गेंदालाल राठौर ने निगम अधिकारियों संग ककरऊ कोठी चैराहे पर कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उपसभापति ने कार्य में घटिया सामग्री एवं रोड लेवल से 16 सेंटीमीटर मीटर ऊंचा फाउंडेशन बना कर तैयार करने की बात कही है। जिसको मौके जेई मयंक यादव द्वारा ध्वस्त करा दिया है। जिसकी शिकायत उपसभापति द्वारा नगर आयुक्त से की गई है। उन्होंने मानक अनुसार कार्य कराएं जाने की बात कहीं।
About Author
Post Views: 170