फिरोजाबाद/03 दिसम्बर/
3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा विकास खण्ड जसराना व न0पा0प0 सिरसागंज में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। नगर पालिका परिषद सिरसागंज में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व राज्य महिला आयोग सदस्या सुमन चतुर्वेदी एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनी शिवहरे, विपिन शिवहरे के द्वारा 26 ट्राईसाइकिलों का वितरण किया गया। विकास खण्ड जसराना आयोजित कार्यक्रम में विधायक जसराना रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी एवं ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी के द्वारा 36 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने उपस्थित दिव्यांगजन को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर 1992 से मनाया जा रहा है और दिव्यांगों को 21 श्रेणी में बांटकर उनके कल्याण हेतु अनेकों योजनाऐं सरकार चला रही है। उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों को विभाग के द्वारा 500 रू0 प्रतिमाह पेंशन दी जा रही तथा शादी हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है, अपना व्यक्तिगत रोजगार चलाने के लिए 25 प्रतिशत राशी विभाग द्वारा प्रदान भी की जाती है। उन्होने यह भी बताया कि अब दिव्यांगों के प्रमाण पत्र पूरे भारत में मान्य है। इस मौके पर दिव्यांगजन विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार, विभाग के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।