फिरोजाबाद। मौलाना आजाद गल्र्स निस्वा, कॉलेज मोहल्ला गढ़िया में छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार के द्वारा किया गया। वही आर्यनगर में नगर संसाधन केन्द्र पर एक मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि घर, परिवार या पास पड़ोस या रिश्तेदारी में कोई भी मतदाता जो कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है और उसका वोटर कार्ड नहीं बना है। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था जिसकी तिथि अभी बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी गई है। सभी अपने वोटर कार्ड बनवाएं। उप जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी छात्राओं को मतदाता हेतु जो नियम होते हैं उनके अनुपालन की शपथ ग्रहण करवाई। प्रधानाचार्य मुस्सरत जहाँ ने छात्र-छात्राओं को अपने ही घर में अपने एंड्रॉयड फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें और उनका कार्ड ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया अपनाएं जाने की जानकारी दी। साथ ही सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। वही आर्यनगर स्थित संसाधन केंद्र पर शिक्षको के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारम्भ क्षेत्री पार्षद विजय शर्मा ने हस्ताक्षर कर किया। इस दौरान राजकुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, साधना गुप्ता, स्मिता गुप्ता, नीलम राठौर, सुधीर कुमार, अमित कुमार एवं क्षेत्र की जनता के द्वारा हस्ताक्षर किये गये।