फिरोजाबाद। गुरूवार को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पूर्व दशम, दशमोत्तर के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति प्रदान किये जाने के लिये विकास भवन के एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ से मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुयली माध्यम से छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्ति का वितरण किया गया। साथ ही वर्चुयली संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने छात्रों से छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि के प्रयोग में जानकारी की गई। इस पर छात्रों द्वारा मिलने वाली धनराशि को किताबों व अन्य पाठ्य सामग्री पर खर्च किये जाने की बात कही। कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री से संवाद करने हेतु जनपद के एनआईसी कक्ष में राजकीय पाॅलीटैक्निक के छात्र प्रणव मिश्रा, अतुल सिंह, जतिन कुमार, मंयविर्मन, आदित्य कुमार राॅय, सक्षम श्रीवास्तव, मनीष कुमार शर्मा, तौहीद खान, राजन मौर्य, गोपाल, असफाक अहमद उपस्थित रहें। संबाद के दौरान छात्र अतुल ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह डिप्लोमा इन ग्लास एण्ड सिरेमिक इंजीयरिंग में अध्ययनरत है। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया फिरोजाबाद शहर काॅच के लिए प्रसिद्ध है और आप ग्लास से सम्बन्धित ब्रांच में पढ रहे है यह अच्छी बात है। मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को अच्छे से पढाई करने तथा छात्रवृत्ति मिलने की बधाई दी। छात्रों से कहा की मिलने वाली धनराशि का प्रयोग अपनी पढाई एवं अन्य सदुपयोग के कार्यो में प्रयोग करें। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्रों को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रेम सिंह, प्रवक्ता राजकीय पाॅलीटेक्निक देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh