फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर चैराहा पर विगत दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसें में थाना खेरगढ़ क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय गोपाल किशन पुत्र ईश्वरदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको परिजन सरकारी अस्पताल के साथ आगरा उपचार के लिए लेकर गये। जहाॅ आज घर लाते समय खैरगढ़ में मौत हो गयी। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में रूधन मच गया। परिजनों ने पुलिस की सहायता से मृतक का पोस्टमार्टम कराया है। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र टोल टैक्स के समीप अनियंत्रित मैजिक गाडी के पलटने से जनपद आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय राजकुमार पुत्र विजेन्द्र सिंह, 30 वर्षीय उमेश पुत्र रामशंकर, 28 वर्षीय रंजीत पुत्र राजेन्द्र, 32 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामनरायण, 50 वर्षीय नूरजहाॅ पत्नी फकरूदीन आदि लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि उक्त गाडी फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही थी। जो कि अनियंत्रित होकर सर्विस रोड पर आ गिरी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh