फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में बहुमुखी विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग कई वार्डो में लगभग 36 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से करांए जाएंगे।
गुरूवार को मेयन नूतन राठौर ने वार्ड सं. 58 के मौ. हबीबगंज में लगभग नौ लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड सं. 52 के मौ. नूरनगर में लगभग सात लाख आरसीसी नाली एवं इंटरलाॅकिग कार्य का श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड सं. 56 के मौ. उर्दू नगर मंे लगभग नौ लाख रूपए के एवं वार्ड सं. 50 के मौ. नया रसूलपुर में 10 लाख 78 हजार रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर उप-सभापति योगेश शंखवार, अपर नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव, महाप्रबंधक (जल) रामबाबू राजपूत, सहायक अभियन्ता राजेश कुमार, मण्डल अध्यक्ष केशवदेव शंखवार व पार्षदगण विजय शर्मा, गेंदालाल राठौर, विद्याराम शंखवार, नरेश कुमार तोताराम, मौ. खालिद, कृष्णमुरारी अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार, विनोद राठौर, मौ. अख्त्यार अहमद, मौ. इरशाद, मौ. रिजवान व अवर अभियन्ता अमित कुमार व विभोर कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh