शिकोहाबाद। पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस की कार्यवाही से जिलाबदर अपराधियों में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्र में भय व आतंक फैलाने वालों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया था। जिससे जनपद में शांति बनी रहे लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाबजूद भी जिलाबदर अपराधी घर में रह रहा था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक जिलाबदर अपराधी अपने घर में रह रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जिलाबदर अपराधी का नाम दीपू उर्फ देवेश पुत्र देवेंद्र यादव निवासी लेबर कॉलोनी बताया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने कहा पुलिस ने एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
About Author
Post Views: 195