शिकोहाबाद। नगर के एक युवक के खाते से ऑनलाइन ठगी करने वालों ने हजारों रुपए की निकासी कर ली। युवक के खाते से रुपए की निकासी देखकर उसके होश उड़ गए। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। लेकिन पुलिस ने पीड़ित को साइवर सेल भेज दिया।
गौरव यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी लेबर कॉलोनी के खाते से सोमवार को गूगल प्ले के माध्यम से 41 हजार रुपए की निकासी कर ली। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने उनके खाते से रुपए की निकासी कई बार मे की। जब पीड़ित के पास रुपए के निकासी का मैसेज आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने कोई खरीदारी भी नही की थी। उसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने पीड़ित को साइवर सेल भेज दिया।
About Author
Post Views: 200