फिरोजाबाद। आसफाबाद तिराहे से बच्चू बाबा आश्रम बाईपास मार्ग के दोनो साइड इंटरलाॅकिग टाइल्स लगाने का कार्य लगभग चार करोड़ पांच लाख रूपए से कराया जायेगा। जिसका सदर विधायक ने आज हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
गुरूवार को कोटला रोड बम्बा बाईपास, मानव दयाल धर्मकांटे के सामने नगर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा नेताओं के संग लगभग चार करोड़ पांच लाख रूपए की लागत से 6.03 किलोमीटर मार्ग के दोनो साइट इंटरलाॅकिग लगाने के कार्य हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए बाईपास की दोनों ओर की कच्ची पटरियों को पक्का कराने हेतु चार करोड़, पांच लाख रूपए बजट आवंटित कराया। जिसका आज विधिवान से हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया है। बाईपास की दोनों पटरियों कच्ची होने के कारण पैदल यात्रियों एवं दोपहिया वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी उठानी पढ़ती थी। यह निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। इस दौरान नानक चंद्र अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, श्यामसिंह यादव, भगवानदास शंखवार, उदय प्रताप सिंह, प्रमोद बघेल, केशव शंखवार, हरीओम वर्मा, उमाशंकर मिश्रा, सतीश शर्मा, प्रवेश शर्मा, निहाल सिंह, सुनील मिश्रा, सुभाष गोला, आनंद अग्रवाल, वीनेश भाई, महेंद्र बंसल, शाह खालिद, सोबरन जाटव, पूनम शर्मा, सुनील टंडन, प्रेमचंद्र शंखवार, अमित गुप्ता, लकी शर्मा, राम खिलाड़ी वाल्मीकि, सुबोध सविता, रोमी जाटव, टोमी जैन के अलावा लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन रमेश चंद्र सहित ऐई, जेई भी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार