नई दिल्ली । जहां एक ओर जैसे जैसे ठंड की सुरूआत हो चुकी है वहीं दूसरी ओर चोरों ने भी बन्द पड़े मकानों को निशाना बनाना शुरू करदिया है आज भी चोरों के द्वारा बन्द पड़े मकान को निशाना बनाते हुए जमकर तांडव किया 2 लाख से ज्यादा कीमत का सामान लेकर चोर उड़न छू हो गए।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र की पनेठी चौकी के गांव जल्लूपुर सीहोर का है जहां चोरों के द्वारा 8 वर्ष से बंद पड़े मकान के मैन गेट का ताला तोड़क जमकर लूटपाट की चोरों के द्वारा 2 लाख से से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ करदिया सुबह जब पड़ोसी अशोक पुत्र बद्री प्रसाद ने जाकर देखा उनके पड़ोस के मकान का बाहर से टूटा हुआ है तो उन्होंने अन्य गांव के लोगों व पुलिस को सूचना दी जब वह गांव के लोगों के साथ अंदर गए तो वहां से अशोक की 1 विक्की 2साइकिल व डीएपी व यूरिया व 9 कट्टे पीली सरसो के कट्टे गायब मिले आपको बतादें अगर पुलिस कुछ दिन पहले हुई 3 मोटरसाइकिल चोरी का सज्ञान लेती तो आज होने वाली चोरी पर लगाम कस सकती थी लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते अभी तक चोरों का तांडव जारी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh