नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सभी देश इस वैरिएंट से बचाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। वहीं ओमिकॉन वैरिएंट की बढ़ती चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रशासन को सीधे तौर पर निर्देश दिए है। सीएम के निर्देश के बाद अब उत्तर प्रदेश के सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यवनाथ ने अधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने उच्चस्तिरीय बैठक में मास्क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं।

रेलवे-बस स्टेशन पर हो आरटी-पीसीआरसीएम ने अधिकारियों के साथ हो रही बैठक में कहा कि ‘दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच की जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही बिना जांच किए किसी यात्री को बाहर न आने दिया जाए। पहले चरण में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी वाले बस स्टेशन पर जांच को तेज़ी से बढ़ाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें’। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किए जाने के आदेश दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh