फिरोजाबाद। सर्द मौसम की शुरूआत होते ही चोरों के हौसले बुलंद होते देखे जा रहे है। रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिये चुनौती बनते नजर आ रहे है। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर में चोरों ने एक मकान के ताले चटकाकर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
रेनू तैनगुरिया पत्नी स्व. मुकेश तैनगुरियां कृष्णा नगर में एक किराये के मकान में रहती है। जो कि 30 नवंबर को दोपहर में बुढेरा ब्रहमनगर फतेहाबाद रोड आगरा अपने एक रिश्तेदार के बेटे की शादी में गई थी। चोरों ने रात्रि में मकान का ताला चटकाकर अंदर धावा बोल दिया। उक्त मकान से चोर दो बड़े इण्डैन गैस के सिलेंडर, तीन स्टील की टंकी, कुछ पीतल के बर्तन एवं एक मोबाइल चोरी कर ले गए। वहीं घर में रखे खाली डिब्बों को पास में एक प्लॉट में फैंक गए। सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने उक्त मकान के दरवाजे खुले देखे तो वह दंग रह गए। मोहल्ले के ही किसी एक व्यक्ति द्वारा चोरी होने की जानकारी मकान में किराये पर रह रही रेनू तैनगुरियां को दी। पीड़िता रेनू तुरंत अपने घर आयी। जहां उसने सामान चोरी होने के अलावा अन्य सामान बिखरा देखा। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जानकारी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता द्वारा ककरऊ कोठी चैकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh