फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार को मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के सफल संचालन एवं जागरूकता हेतु अपने निर्वाचन कार्यालय से तीन जीपीएस सुविधा युक्त इएलईडी वीडियो वैन हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों मंें रवाना किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह वैन जनपद के मतदाताओं को अपने-अपने मत के प्रयोग के लिए जागरूक करेगी। वैन में एक ईवीएम व वीवीपैट सेट के साथ उसको संचालित एवं प्रदर्शन हेतु एक प्रशिक्षित कार्मिक को बैठाया गया है। वह मतदान केंद्रों, हाट बाजार चैराहा, प्रमुख स्थानों पर मतदाताओं के समक्ष मशीनों का डेमो करेगा। वैन में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें मतदाता अपना नाम, पता व हस्ताक्षर कर ईवीएम द्वारा अपना वोट डालकर देख सकते है। वोट डालने के साथ वह वीवीपैट में पर्ची को भी देख सकते है।
जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने वैन को रवाना करने के पूर्व ईवीएम व वीवीपैट के डेमो को देखा और स्वंय वोट डालकर वीवीपैट की पर्ची को हाथ में लेकर देखा, जो पूरी तरह दिए गए वोट के अनुरूप ही पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को लेकर उनके मन किसी भी प्रकार की भ्रांतियां अथवा संचालन करने में असुविधा हो तो वह वैन में लगाई गयी ईवीएम मशीन को डेमो के रूप मेें अपना वोट डालकर देख सकते है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह एलईडी वीडियो वैन जनपद की पांचों विधानसभा में एक-एक सप्ताह के रोस्टर के अनुसार सभी गांवों, पोलिंग स्टेशन आदि स्थानोें का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगी। वैन रवानगी के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह, ब्रजमोहन, नर सिंह बाबू सहित निर्वाचन कार्लालय स्टाफ मौजूद रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh