फिरोजाबाद। जिला प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलैक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।
जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि 28 अक्टूबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चैधरी एवं प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 40 हजार प्रधानों ने पंचायत अधिकारी महारैली में भाग लिया था। जिसमें अपनी मांगों को मनमाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध किया गया था। जिसमें सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। साथ ही कहा कि सरकार प्रधानो व पंचायतों के प्रति गंभीर नहीं। संगठन ने अपनी निम्नलिखित मांगों को तत्कान क्रियान्वयन कराने की मांग की है। जिसमें वर्ष 1993 में पारित 73 वें संविधान संशोधन विधेयक के तहत 29 विषय व उनके जुड़े अधिकार, कोष, कार्य और पंचायत कर्मियों को पंचायतों को सौंपकर सत्ता विकें्रदीकरण की आदर्श व्यवस्था लागू किये जाने, पंचायत सहायक सचिव कम डाटा एंट्री आॅपरेटर व शौचालय केयरटेकर के मानेदय की व्यवस्था सरकार द्वारा किये जाने, जिला स्तर पर माह में एक बार डीएम व एसपी की अध्यक्षता में पंचायत दिवस का आयोजन, प्रधानों के विरूद्व अभियोग, पंजीकृत से पूर्व उपनिदेशक पंचायतीराज से अनुमति लेने का प्रावधान किये जाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाये आदि विभिन्न मांगे रही। ज्ञापन देने वालों में होशियार सिंह, डा. सर्वेश कुमार, भूपेंद्र यादव, राजमणि यादव, आशा देवी, बीरपाल सिंह बघेल, सुलेमान अली, अतुल प्रताप सिंह, मूलचंद्र, राकेश कुमार, अजय कुमार, गुडडी देवी, गजेंद्र सिंह मनोरमा देवी, योगेन्द्र ंिसंह, सूबेदार सिंह राठौर, रवीकांत शर्मा, किशनलाल यादव, छोटेलाल, राहुल यादव, पप्पू सिंह, मानसिंह, शैलेजा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh