लखनऊ। यूपी की सत्ता पर फिर से काबीज होने के लिए, बीजेपी ऐड़ी-चौटी का जोर लगा रही है, पीएम से लेकर सीएम तक और रक्षा मंत्री से लेकर गृह मंत्री तक बीजेपी का हर बड़ा चेहरा वोटरों को लुभाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने में लगा है,गृह मंत्री अमित शाह एक फिर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के पुवांरका में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे, साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र देंगे, सिर्फ अमित शाह ही नहीं, पूर्वांचल को साधने के लिए पीएम मोदी इस महीने में 2 बार यूपी का दौरा करेंगे,7 दिसंबर को पीएम मोदी गोरखपुर को खाद कारखाने, एम्स, ICMR के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थापित 9 हाईटेक लैब्स की सौगात देंगे, 22 जुलाई 2016 को इस खाद कारखाने का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने किया था।
दरअसल गोरखपुर में 1968 में स्थापित फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के खाद कारखाने को 1990 में हुए एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया, एक बार यहां की मशीनें शांत हुईं तो तरक्की से जुड़ी उनकी आवाज को दोबारा सुनने की दिलचस्पी सरकारों ने नहीं दिखाई, इसके अलावा पीएम मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी का भी दौरा करेंगे, बीजेपी विकास के काशी मॉडल को इस बार विधानसभा चुनावों में खासतौर पर वोटरों के सामने रखेगी, विकास मॉडल के साथ बीजेपी सामाजिक समीकरणों के अपने फॉर्मूले को भी साथ ले कर चल रही है, 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी में 1400 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, एक के बाद एक विकास योजनाओं की सौगात देकर बीजेपी फिर से सत्ता में आना चाहती है, लेकिन 5 साल के काम ने जनता को कितना प्रभावित किया, ये तो विधानसभा चुनाव का परिणाम ही तय करेगा।