फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के साॅती कट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थानाध्यक्ष मक्खनपुर ने बताया कि साॅती कट के समीप लगभग 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रोड के किनारे पडा मिला। संभवतः व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हुई है। शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। मृतक भिखारी टाइप का प्रतीत हो रहा था।
About Author
Post Views: 239