फिरोजाबाद। उप जिला अधिकारी मनोज कुमार द्वारा गोपीनाथ इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने नागरिकों को ईवीएम द्वारा मतदान कैसे करेंगे। इसकी जानकारी दी गई।
उप जिला अधिकारी मनोज कुमार ने ईवीएम द्वारा स्वयं वोट डालकर दिखाया कि आप जिसके आगे बटन दबा रहे हैं उसी की पर्ची भी वीवीपैट में निकल रही है। यह देखकर लोग संतुष्ट दिखाई दिए कि हमारा वोट हमारी मनचाही पार्टी को ही जाता है। ब्रांड एंबेस्डर कल्पना राजौरिया ने भी लोगों को समझाया कि आप लोगों के मन में जो संशय रहता है उसको दूर करने के लिए भारत सरकार वीवीपैट का प्रयोग कर रही है। जिसमें आप जब भी अपने चयनित प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाएंगे तो उसी चुनाव चिन्ह की एक पर्ची वीवीपैट में सात सेकंड के लिए आपको दिखाई देगी। आप उस पर्ची को देखकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपने जिस चुनाव चिन्ह पर बटन दबाया आपका वोट भी उसी चिन्ह के प्रत्याशी को गया है। मास्टर ट्रेनर विनोद यादव व उमेश राठौर ने बार-बार सभी मतदाताओं को ईवीएम पर प्रदर्शन करके मतदान की प्रक्रिया समझाई। वैन रेवती देवी बालिका विद्यालय, अग्रवाल धर्मशाला, शिव पब्लिक स्कूल, विवेकानंद कान्वेंट स्कूल, श्री आदिनाथ जैन विद्यालय आदि बूथों पर प्रदर्शन हेतु गयी। कार्यक्रम में गोपीनाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह और लेखपाल संजय यादव का सहयोग रहा।