विधायक सदर फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी के अथक प्रयासों से प्रस्तावित 32 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन फिरोजाबाद To जलेसर 26 किलोमीटर मार्ग का निरीक्षण किया गया।
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग मैनपुरी खण्ड श्री परवेज अली, अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र जूनियर इंजीनियर महिपाल, ओमवीर, कार्यदाई संस्था से अरविंद यादव ब उनकी टीम साथ रिजावली चौराहे तक किये गए कार्य की प्रगति को देखा, शाहपुर पर बन रहे नाले को शीघ्र ही पूरा करने, रास्ते में पड़ने वाली 2 पुलियाओं को चौड़ा करने से साथ उच्च गुणवत्ता के साथ दिसंबर तक हर हाल में रिजावली चौराहे तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh