फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने करहल चैराहे से चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देशी तमंचा, दो कारतूस एक चोरी की बाइक के साथ हजारों रूपये की नगदी बरामद हुई है।
थाना सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह ने बताया कि उप.निरीक्षक योगेश गौतम, प्रदीप मिश्रा व पुलिस बल के साथ करहल चैराहे के समीप चेंकिग कर रहे थे। उसी दौरान एक सदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे रोकने पर युवक भाग खडा हुआ। जिसकी घेराबदीं कर युवक को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि वह शातिर किस्म का चोर है। वह जनपद आगरा के वाह थाना क्षेत्र विसनपुरा निवासी राहुल कुमार पुत्र संजय बताया गया। उसके पास से लगभग तीस हजार की नगदी, एक तमंचा, एक बाइक, कारतूस बरामद किये हैं। पकडे गये अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।
About Author
Post Views: 240