फिरोजाबाद। नगर निगम की गाड़ी की टक्कर से सास, दामाद घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना रामगढ़ ठारपूठा निवासी जसवंत सिंह पुत्र मदन लाल अपनी सांस रीता पत्नी श्याम किशोर के साथ बाइक पर सवार होकर मंगलवार शाम माता वैष्णों देवी के दर्शन करने उसायनी स्थित बैष्णों धाम गये थे। मंदिर से लौटते समय एसआए मैरिज होम के समीप पीछे से तेज गति से आ रही नगर निगम गाडी छोटा हाथी ने टक्कर मार दी। जिससे सास एवं दामाद घायल हो गये। घायलों को मौके पर मौेजूदा लोगों के द्वारा उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। जहा घायलो का सरकारी ट्रामा सेन्टर में उपचार कराया गया।
About Author
Post Views: 199