फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों, सचिवों व उनके प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. के पत्र के माध्यम से सभी दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरांत वर्षा, बाढ आदि के कारण कुछ मतदेय स्थलों के भवनों की क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना रहती है। इसकोे ध्यान मंे रखते हुए सभी सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों से मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराया गया है।
उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि उनकी जानकारी में यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में वर्षा व अन्य कारण से क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों के भवन हो गए हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणोें से उन मतदेय स्थलों के भवनों मेें परिवर्तन की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव, सुझाव बता सकते है। जिससे की सम्बन्धित एसडीएम से जांच कराकर विचार किया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के मतदेय स्थलों व पाॅलिंग बूथों का किया गया भौतिक सत्यापन केे आधार पर तैयार की गयी रिपोर्ट को एक-एक कर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी के साथ साझा किया। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम टूण्डला डा. बूशरा बानो, एसडीएम सिरसागंज विवेक कुमार मिश्रा, शिकोहाबाद शिवध्यान पांडे, एसडीएम सदर एवं जिलाध्यक्ष एनसीपी पूर्णकांत यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस एड. धर्मसिंह यादव, जिला सचिव सीपीआई भूरी सिंह यादव, विधायक टूण्डला के प्रतिनिधि सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh