फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएस व वित्त लेखाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएस अंजली अग्रवाल व वित्त लेखाधिकारी मोहम्मद जावेद को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आये शिक्षकों के एरियर भुगतान सहित शिक्षकों के पुराने लम्बित एरियर भुगतान, अवशेष डी.ए., बोनस भुगतान एवं चयन वेतनमान की जमा पत्रावलियों पर यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही कहा कि जिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से सार्वजनिक अवकाश रविवार के दिन बीएलओ पदाभिहित, कोविड ड्यूटी के रूप में कार्य लिया जाता है, उनको प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाय। प्रमोशन हेतु वरिष्ठता सूची जारी की जाय, चयन वेतनमान लगने हेतु सामूहिक आदेश यथाशीघ्र जारी किये जाएं। शिक्षकों के मासिक वेतन की बिल वेरिएशन रिपोर्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हर महीने 28 तारीख तक भेजी जाए। माँग पत्र सौंपने वालों में जिला मंत्री उमाशंकर बघेल, जिला प्रवक्ता विनीत यादव, जिला उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला संयुक्त मंत्री नरेन्द्र कुमार गौतम, जिला प्रचार मंत्री दिलीप गोयल, जिला प्रचार मंत्री (महिला) शबीना कौसर, ब्लॉक उपाध्यक्ष नारखी अजय कुमार, ब्लॉक संगठन मंत्री नारखी पंकज शर्मा, ब्लॉक संगठन मंत्री खैरगढ़ दीपक यादव, जितेंद्र कुमार, मोहनलाल, गोविंद सिंह, अटलेन्द्र सिंह राठौर, दीपक मिश्रा, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, अवनीश शर्मा, राजेश कुमार, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh