फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर द्वारा मंगलवार को वार्ड सं. 44 के सुहाग नगर, सैक्टर-2 में अमृत योजना के अन्तर्गत कल्पना स्वरूप स्कूल के सामने वाले पार्क में प्लांटेशन एवं खेल मैदान के विकास कार्य का लोकार्पण श्रीफल फोड़कर किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से लगभग 17 लाख से कराया गया है। मेयर ने पार्क का लोकार्पण कर क्षेत्रिय लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर योगेश शंखवार उप-सभापति, पार्षदगण विद्याराम शंखवार, सुभाष यादव, हरिओम वर्मा, विनोद राठौर, मोहित अग्रवाल, अशोक राठौर, गेंदालाल राठौर, सुनील मिश्रा, विजय शर्मा, संजय राठौर, संतोष राठौर, सतीश राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 706