फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के ट्रामा सेंटर के समीप हाइवे पर एक्टिवा ने चूड़ी हात्थेला में मारी जोरदार टक्कर ,एक्टिवा सवार समेत 3 लोग हुए घायल है
ट्रामा सेंटर के समीप हाइवे पर एक्टिवा स्कूटर सवार की टक्कर से चूड़ीयो से भरा हात्थेला पलट गया , हादसे में एक्टीबा सवार दंपति समेत 3 लोग घायल हुए है,बताया जाता है चूड़ियों से भरा ठेला लेकर सुहेल नालबंद चूड़ी गोदाम जा रहा था ,इसी दौरान एक्टिवा स्कूटर ने टक्कर मार दी ,जिसकी टक्कर से ठेला पलट गया ,हादसे में चूड़ियों के तोड़े टूट जाने से काफी नुकसान हुआ है ,मोके पर पहुची पुलिस घायलो को उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 203