फिरोजाबाद/30 नवम्बर/

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुयी सम्पन्न।

शहर के एंट्री पाइन्ट, जैन मन्दिर, नगला भाऊ चौराहा सहित शहर के सौन्दर्यीकरण के बिन्दु को स्वंय जिलाधिकारी ने उठाते हुए उद्योग बन्धुओं से आग्रह किया कि वह सीएसआर का उपयोग कर शहर को बनाए खूबसूरत।

जिलाधिकारी चन्द्र्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनपद के सभी उद्योग बन्धुओं के साथ जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं की एक-एक कर सभी समस्याओं को सुुना और गम्भीरतापूर्वक उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे। जिलाधिकारी ने जनपद में औद्यौगिक विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए अनुकूलन वातावरण सृजित करने तथा उद्यमियों के बहुमूल्य समय का सदुपयोग व उत्पादन में वृद्धि हेतु उनकी विभिन्न समस्याओं को निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियें। उन्होने कहा कि औद्योगिक आस्थान में स्थित फैक्ट्री स्वामी समय से अपने करों का भुगतान करें। ताकि उन्हे उचित सुविधाएंे मुहैया करायी जा सकंे। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गयी स्ट्रीट लाइटें कार्यरत रहें, औद्योगिक क्षेत्र में नाले की सफाई एवं सडकें एवं पानी की व्यवस्था सुचारू रखी जायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु से अपेक्षा की, कि वह जनपद के विकास व शहर के सौन्दर्यीकरण में अपना सीएसआर फण्ड का उपयोग कर शहर को खूबसुरत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रति अपनी गम्भीरता दिखाते हुए सभी उद्योग बन्धुओं से आग्रह किया कि वह अपने सीएसआर फण्ड से शहर के एंट्री पाइन्ट, जैन मन्दिर, नगला भाऊ चौराहा सहित शहर के सौन्दर्यीकरण कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करें। उन्होने कहा कि यह शहर आपका है और इसकी पहचान कांच उद्योग व उद्योगपतियों से है इसलिए आगंे बढ़कर अलग-अलग चौराहों को मिलकर उद्योगपति सौन्दर्यीकरण कराए और उस चौराहों को अपने नाम व औद्योगिक संस्थान के नाम से बोर्ड आदि लगवाएंे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी के जलेसर रोड आवासीय भूखण्ड स्वामियों की लगातार की जा रही मांग पर यूपीएसआईडीसी निर्माण खण्ड के जे0ई0 एस के वर्मा को नाराजगी व्यक्त करते हुए कडे़ निर्देश दिए कि वह एक सप्ताह के अंदर साफ-सफाई और कटीली झाड़ियां, एवं टूटी पडी नालियों को ठीक कराऐं अन्यथा की दशा में उनके एमडी को पत्राचार कर अवगत कराया जाएगा कि बार बार निर्देश के बाद भी यूपीएसआईडीसी द्वारा आवासीय कॉलोनी मेें कटीली झाडियों को नही हटवाया जा रहा है, जिससे कॉलोनी विकसित होने में बाधा उत्पन्न हो रही है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ उद्योग बन्धुआंे की मांग पर शहर में व औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह अतिक्रमण हटवाने के लिए सम्बन्धित व्यापार बन्धु व उद्योग बन्धु तथ पुलिस के साथ कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार उद्योग बन्धुओं की मांग पर सदर ब्लॉक के सामने नाला तिराहे को बडे रूप में चौराहा विकसित करने की मांग पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त व एक्सईएन नगर निगम को निर्देश दिए कि वह इसके लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त संतोष यादव, उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पाण्डे, एलडीएम प्रदोश पुण्डीर, उद्योग बन्धु एसोशिएसन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व उद्योग बन्धु अनिल मैनेजर, अश्वनी कुमार, पवन कुमार, शैलेन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh