उतर प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य आसफाबाद रेलवे ओवर ब्रज का हुआ शुभारंभ,4958.98 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है ओवर ब्रीज जिसकी लंबाई 718.93 मीटर है,आज हुआ शुभारंभ।

फिरोजाबाद मे आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने की वजह से 70 साल से लोग इस समस्या से जूझ रहे थे,कि उन्हें काफी काफी देर ट्रेन निकलने का इंतजार करना पड़ता था,इसमें व्यापारी,मरीज,क्षेत्र की जनता इस बात से काफी परेशान थी कि फाटक बंद होने की वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के इस सराहनीय कार्य ने आसफाबाद ओर आसपास के क्षेत्रों के लिए एक नए रास्ते की शुरुआत कर दी है,आज इस आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर 4958.98 लाख रुपये की लागत से 718.93 मीटर का ओवर ब्रिज बना दिया गया है इसका शुभारंभ आज भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीषा द्वारा किया गया है, वहीं क्षेत्र के लोगों का मानना है कि इस ओवरब्रीज के बनने से तमाम जो समस्याएं थी उनका समाधान हो गया है, और 70 साल से जनता जिसका इंतजार कर रहे थे आज वह पूर्ण हो चुका है,अब लोगों को रेलवे फाटक बंद होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अव वह सीधे ओवरब्रीज पर होकर बिना किसी रुकावट के जा सकेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh