जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का महा सदस्यता अभियान का शुभारंभ जिला मुख्यालय दबरई पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवम ज़ोन के प्रभारी माननीय श्री उपेंद्र सिंह जी एवं प्रदेश सचिव एवम जिले के प्रभारी माननीय श्री आशुतोष दीक्षित जी उपस्थित थे।सदस्यता अभियान के दौरान सदस्य बनने वाले लोगों को माननीय प्रियंका गाँधी की की 8 प्रतिज्ञाओं के बारे में बताया गया।कांग्रेस के सदस्यता अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी को समर्थन करेंगे।इस मौक़े पर प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने 12 दिसंबर को राहुल गाँधी जी के आहवान पर होने वाली “मंहगाई हटाओ”रैली पर चर्चा की।इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि फ़िरोज़ाबाद से रैली में अधिक से अधिक संख्या में फ़िरोज़ाबाद के कार्यकर्ताओं की भागेदारी होगी।सदस्यता अभियान के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी धर्म सिंह यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा पाल, फिरोजाबाद ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया, कौशल किशोर यादव, सतीश चंद्र अग्रवाल नेताजी, रनवीर सिंह बघेल आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh