फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद के धातरी के समीप हाइवे पर आवारा की गाय की टक्कर से हुआ हादसा ,बाइक सवार एक महिला की हुई मौत ,ओर 2 बच्चे घायल हुए ,

मामला है थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के धातरी के समीप का ,जहा रविबार की देरशाम को आवारा गाय ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार गोरी ओर मन्नू नामक बालक गंभीर रूप से घायल हुए है ,जबकि मोहनी नामक महिला की मोके पर ही मौत हुई है ,बताया जाता है बोझिया निवासी बाइक सवार अग्रसेन अपनी पत्नी मोहनी ओर 2 बच्चे समेत शहर नेन जा रहा रहे थे ,इसी दौरान आवारा गाय ने टक्कर मार दी ,जिससे हादसा हो गया ,मोके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh