फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है। दवा लेने आ रहे मरीजों और तीमारदारों को दवाओं के बिल नहीं दिए जा रहे हैं। औषधि विभाग ने जब छापामार कार्रवाई की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
सोमवार को सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश अग्रवाल ने आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दवाओं की दुकान पर चेकिंग अभियान चलाया। जिससे दवा विक्रेताओं में खलबली मच गयी। मेडिकल काॅलेज के सामने आधे से ज्यादा मेडिकल बंद हो गये। यहां चेकिंग करने के साथ ही सदर बाजार में भी चेकिंग की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि मंडल के सभी जिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मैनपुरी व आगरा कर चुके हैं। फिरोजाबाद में तीन मेडीकल स्टोर की जांच की गई है। दो मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ही नहीं मिला है बाकी तीनों मेडिकल स्टोर पर बिल ही नहीं काटे जा रहे। एक मेडिकल मनोहर जिस पर फार्मासिस्ट नहीं था इसलिए बंद कराया गया है।