फिरोजाबाद। यातायात माह के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा आईवे इण्टरनेशनल स्कूल रसीदपुर कनेटा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओ के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओ को यातायात के नियमों की जानकारी दे पालन करने को प्रेरित किया गया।
सोमवार को यातायात पुलिस टीम ने आईवे इण्टरनेशनल स्कूल रसीदपुर कनेटा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं स्कूली वाहन चालकों को सडक सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को जागरुक किया कि अपने परिजनो से यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक करें। शहर में चल रहे वाहन आटो, मैजिक, बस आदि सवारी वाहन चालाकों को यातायात निमयों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात नियमों से संबंधित पेम्पलेट वितरण भी किए गए। साथ ही बताया कि शहर के मुख्य चैराहे-तिराहे पर यातायात नियमों से सम्बन्धित बैनर फ्लैक्स लगवाये गये है। दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनो, बिना सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म, रोंग साइड में वाहन चलाने, मोडीफाइड साइलेंसर, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों, ओवर लोडिंग, बिना रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। इस दौरान आईवे इण्टरनेशनल की प्रधानाचार्या नंदनी यादव मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media