फ़िरोज़ाबाद से बड़ी खबर,दलित परिवार के उत्पीड़न से पलायन दबंगो के डर से दलित परिवार ने किया पलायन,दूसरे गांव में दलित परिवार कर रहा है किराए पर गुजर बसर

फ़िरोज़ाबाद में दलित परिवार के साथ पहले घर मे घुसकर मारपीट फिर परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी फिर गांव से भगाने की दी थी धमकी, स्थानीय पुलिस नही कर रही है कोई कार्यवाही,दलित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

ज़िला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर थाना नारखी के अंतर्गत गढ़ी पुरानी में एक माह पूर्व दलित मान सिंह के परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट की जाती है । दलित परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी की जाती है इतना ही नहीं दबंग लोग दलित परिवार को गांव से भगाने की धमकी भी देते हैं इस पर डरा सहमा दलित परिवार गांव छोड़कर दूसरे गांव में किराए के मकान में रह कर अपनी गुजर बसर कर रहा है हालांकि पीड़ित दलित परिवार ने कई बार स्थानीय पुलिस से कई बार गुहार लगाई मिन्नतें भी की,लेकिन स्थानीय पुलिस ने एक न सुनी

दलित मान सिंह का कहना कि हमें हमारे घर पहुंचा दो दबंग लोग जब हम घर जाते हैं तो गाली गलौज करते हैं लाठी-डंडे लेकर आ जाते हैं घर में नहीं रहने देते बावजूद इसके स्थानीय पुलिस के चौकी प्रभारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी हालांकि घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी की स्थानीय पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की थी जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हो गए है ।

एक महीने से दलित मानसिंह का परिवार अपनी गुजर-बसर अपने मिलने जुलने वालो से कर रहा है शादियों में बैंड बजा कर अपना खाना पीना की जुगाड़ कर रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस के नुमाइंदे उसकी एक भी बात सुनने के लिए तैयार नही है आखिर नारखी थाना के अंतर्गत दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को उनके घर में नहीं रहने दे रहे हैं अगर पीड़ित परिवार के लोग जाते हैं तो उन्हें मारपीट कर, धमकाकर भगा दिया जाता है यह स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह है।

दलित परिवार ने अपने जो मवेशियों उनके पास थी उन्हें ओने पौने दामों में बेचकर वहां की इतिश्री कर दी है सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर यह दबंग,दलित परिवार को उसके घर में रहने देंगे कि नहीं रहने देंगे स्थानीय पुलिस पर भी प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है कि आखिर स्थानीय पुलिस उस पीड़ित दलित परिवार की मदद क्यों नही कर रही है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh