फिरोजाबाद। जनआधार कल्याण समिति संस्थापक के जन्मदिवस के अवसर पर शनिवार को एमएस एकेडमी स्कूल में बहुउद्देश्यीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वीरेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार, जिला क्षय रोग केंद्र के पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, विद्यालय के डायरेक्टर जोगेन्द्र कुमार एवं उनकी पत्नी पूनम वर्मा, प्रधानाचार्या योगिता सिंह व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और बच्चों ने वृक्षों पर रेडटेप मूवमेंट कर किया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वीरेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने वृक्षों को बांधे जाने वाले रक्षासूत्र के महत्व के विषय में बताया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न धार्मिक व मांगलिक कार्यक्रमों या अन्य अवसरों पर कम से कम 5 पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। वही समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने ट्रैफिक सिग्नल, यातायात के नियमों के साथ साथ आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के विषय में बताया। वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी। जिला क्षय रोग केंद्र के पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने निःक्षय पोषण योजना की जानकारी देते हुए टीबी आरोग्य साथी ऐप और टीबी के कारण, लक्षण व बचाव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, मीनू अरोरा मेघा, अंकित वर्मा, सौरभ अग्रवाल सहित नंदिनी शर्मा, रश्मि ठाकुर, स्वेता जैन, स्मृति जैन, अमर पचैरी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh