फिरोजाबाद। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे-वैसे ही मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य युद्धस्तर पर दिखाई देता दिख रहा है। लोगों के घरों पर दस्तक देकर छात्र-छात्राएं मतदाताओ को जागरूक करने का काम कर रहे है। वहीं वोट बनवाने को लेकर भी प्रेरित करते दिख रहे है।
जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद के निर्देशन में (ईएलसी) सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा विद्यालयों के निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य अपने-अपने नगर, गली, मोहल्लों व पड़ोसियों को मतदाता जागरूकता अभियान नागरिकों को जागरूक कर रहे है। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सदस्य अपने घर के आस-पास नगर मोहल्लों में घर घर जाकर पूछ रहे हैं कि आपका वोट बन गया अगर नहीं बना तो फार्म भरो। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं इस कार्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रविवार दोपहर में लालऊं, रेहना क्षेत्र में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के सदस्य पंकज कुमार कक्षा 10 के छात्र ने कुंडी खटखटाते हुए दरवाजा खुलवाया और सबसे पहले पूछा कि आपका वोट बन गया या नहीं उन्होंने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ बूथ पर बैठ रहे हैं। वहां जाकर फार्म नंबर 6 भर दीजिए। पंकज कुमार ने अब तक छह लोगों को जागरुक करते हुए वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6 भरवा दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद द्वारा यह मुहिम निर्वाचक साक्षरता क्लब के साथ चलाई जा रही है। इसी तरह शहर के कई मोहल्लों में यह मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही बताया कि बैनर, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम, टेलीविजन, इंटरनेट के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ायी जा रही है, ताकि हर मतदाता जागरूक बने, जिम्मेदार बने और चुनाव के महापर्व मे भागीदार बने।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh