फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक मासिक बैठक एस एल ट्रांसपोर्ट कंपनी जगदंबा नगर पर संपन्न हुई।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम महापौर व नगर आयुक्त को लिखित रूप में ज्ञापन दे चुके है।ं लेकिन नगर निगम के अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी रुचि व जागरूकता की प्रति उदासीन नजर आ रहे है।ं विगत छह माह पूर्व व्यापार मंडल ने कोटला चुंगी चैराहा पर ऑटो स्टैंड बनाने की मांग को लेकर बराबर आश्वासन देते रहे लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया है। व्यापार मंडल में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 21 दिसंबर दिन मंगलवार तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 22 दिसंबर दिन बुधवार को एक पदयात्रा कर नगर निगम पर धरना दिया जाएगा। बैठक में महानगर संयुक्त महामंत्री रामबाबू झा ने सभी व्यापारियों से कहा कि बाजार कमेटी के अध्यक्ष व महामंत्री बढ़-चढ़कर आंदोलन में शामिल होने का कष्ट करें। महानगर कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा, महेश दीक्षित, परसराम लालवानी, अर्जित उपाध्याय, मनोज कटारिया, राकेश बाबू शर्मा, प्रमोद झा, विवेक कौशल, नेमीचंद कुशवाहा, राकेश शर्मा, मूलचंद, मानसिंह राठौर, सचिन गोयल, शमशुल सिद्दीकी, अनीश खान, यतेंद्र कौशल रावत, चित्रांश जैन, सुफियान कुरैशी, धीरज ठाकुर, ओमबीर यादव, संजीव गुप्ता, प्रवेश कुमार दिवाकर, पंकज कुमार, शांति स्वरूप, पारुल गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार