फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त को चैकिंग के दौरान लाखों की कीमत का नशीला पदार्थ हेरोईन सहित दबोच लिया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनकट पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया। तभी मोटर साइकिल चालक ने तेजी से मोटर साइकिल भगा दी। तभी पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल से उतरे व्यक्ति को पकड़कर मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया। परंतु अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक भाग जाने में सफल रहा, पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश उर्फ टिंचू यादव तथा फरार अभियुक्त का नाम मोन्ंी उर्फ देवेश यादव बताया। तलाशी के दौरान पकडे गये अभियुक्त के बैग से 01 किलो 100 ग्राम चरस व 250 ग्राम नशीला पदार्थ (हीरोइन) बरामद हुआ। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पूछताछ पर अभियुक्त मुकेश ने बताया कि में और मोंटी उर्फ देवेश यादव बाहर से माल लेकर आते है और हम दोनों साथ मिलकर ये काम करते हैं। पकडे गये अभियुक्त मुकेश उर्फ टिंचू तथा फरार अभियुक्त मोंटी उर्फ देवेश यादव के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh