फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन से कटकर अज्ञात महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना टूंडला जीआरपी क्षेत्र प्लेटफार्म नम्बर 4 पर किसी रेलगाडी की चपेट में आने से लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में जीआरपी चैकी शिकोहाबाद क्षेत्र में शिकोहाबाद स्टेशन रोड निवासी 35 वर्षीय अखिलेश पुत्र राघेश्याम का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में रूधन मचा, जीआरपी ने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
About Author
Post Views: 185