फिरोजाबाद। श्री छदामीलाल जैन मंदिर में 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाले भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव की शुरुआत श्री जी की भव्य घटयात्रा के साथ हुई। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी।
घटयात्रा प्रातः श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर सदर बाजार से गंज चैराहा, सेन्ट्रल चैराहा, कंपनी बाग चैराहा होते हुए श्री महावीर जिनालय, छदामीलाल जैन मंदिर तक बेंड बाजो के साथ हर्सोल्लास के साथ निकाली गई। घटयात्रा में सौभाग्यवती महिलाये मंगल कलश लेकर सबसे आगे चल रही थी तथा अनेक जैनाचार्यो का पावन सानिघ्य रहा। जिनमे आचार्य 108 विवेक सागर, सौभाग्य सागर, सुरत्न सागराचार्य, आदित्य सागर, विज्ञान भूषण, विश्रांत सागर महाराज चल रहे थे। पंचकल्याणक के सन्दर्भ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया की शाम को गुरुभक्ति, महाआरती, शास्त्र प्रवचन, इंद्र दरबार, अस्टकुमारीयो द्वारा माता की सेवा तथा माता के सोलह स्वपन आदि कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में अरुण जैन, संभव प्रकाश जैन, अजय जैन एडवोकेट, जयंती प्रसाद मित्तल, राज जैन आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media