फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के उददेश्य से अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्रिटिकल बूथ एवं बल्नरेबिल पाॅकेट के सम्बन्ध मेें शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में एसपी ग्रामीण व एसपी शहर एवं समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ, एआरओ व पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांर्गत क्रिटिकल बूथ एवं बल्नरेबिल पाॅकेट को चिन्हित कर लें। मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर एवं पूर्व में हुई चुनावी घटनाओं के आधार पर गहनता से जांच कर चिन्हित क्रिटिकल बूथ एवं बल्नरेबिल पाॅकेट की सूची तैयार कर जल्द निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराऐं। उन्होने पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव में गड़बडी करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करें और पाबंद करने की तैयारी कर लें। वहीं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में यह भी सुनिश्चित करें कि कौन पीडित है और उसे कौन पीडित करने वाले है, ऐसे लोगों की भी सूची बनाऐं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की हाथ उठाकर शपथ भी दिलाई।
वहीं एसपी ग्रामीण ने भी चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें। उन्होने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आमजन के बीच किसी तरह का भय न रहे, उनको भयमुक्त माहौल का अहसास कराते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कहा। बैठक के दौरान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, व एस पी ग्रामीण, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पारस नाथ, क्षेत्राधिकारी सदर हरिमोहन, सिरसागंज कमलेश कुमार, शिकोहाबाद राजवीर सिंह जसराना देवेन्द्र सिंह व समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh