फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र गुराऊ कठफोरी टोल प्लाजा के पास ट्रेलर और टैंकर की टक्कर में एक की मौत व दो लोग गंभीर घायल हो गये है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 गुराऊ टोल प्लाजा के पास विगत रात्रि लगभग एक बजे इटावा की तरफ से सिरसागंज की तरफ जा रहा ट्रेला जिसमें लोहे की मोटी-मोटी चादर लोड थी। वह अनियंत्रित होकर डिवाडर पार करते हुये दूसरी साइड पर आ गया। जिससे सिरसागंज की तरफ से इटावा की तरफ जा रहे डाबर-तारकोल से भरे टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी। जिस कारण से ट्रेलर में लोड़ चादरों ने डाबर के टैंकर के चेम्बर को फाड़ दिया, जिससे गर्म डाबर पूरी रोड पर फैल गया। बताया जाता है कि इस हादसे में गर्म डाबर की चपेट में आने से टैंकर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया तथा उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही ट्रेलर के चालक परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिरसागंज भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलो को जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर कर दिया। वहीं मृतक टैंकर चालक गंगाराम पुत्र रामजीत बताया गया है। तथा दोनो घायलो के नाम अभी ज्ञात नही हो सके हैं। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh