फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर ने गुरूवार को दो वार्डो में लगभग 44 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। यह निर्माण कार्य लगभग 15 वे वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जाएंगे।
महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. 13 में एस.एन. सर्विस रोड से अटल पार्क के किनारे ट्राॅमा सेन्टर होते हुए सौ-शैय्या अस्पताल तक हाॅटमिक्स द्वारा सडक के चैडीकरण, सृदृढ़ीकरण, वाइट पट्टी एवं नाली, साइड पटरी व कलर्ड इंटरलाॅकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 36 लाख 78 हजार रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। इसके बाद इसी वार्ड के मौ. मौहल्ला विभव नगर में स्थित शंकर जी महाराज मन्दिर के प्रांगण की बाउण्ड्री का निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन कर किया। इस अवसर पर राकेश शंखवार महानगर अध्यक्ष, नानक चन्द्र अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, योगेश शंखवार उपसभापति, केशवदेव शंखवार मण्डल अध्यक्ष, श्याम मोहन गुप्ता (सी.एम.एस), डा. अभिषेक, डा. नवीन, डा. राहुल, डा. रोहित यादव व पार्षदगण विमलादेवी जादौन, पूनम शर्मा, मीरा शर्मा, गेंदालाल राठौर, कृष्णमुरारी अग्रवाल, नरेश कुमार (तोताराम), विजय शर्मा, विद्याराम शंखवार, निहाल सिंह कुशवाहा, पुष्पेन्द्र जादौन, सुनील मिश्रा, अजय गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद बौहरे, शिवमोहन श्रोत्रिय, प्रदीप टण्डन, श्रीनिवास मिश्रा, अजीत अग्रवाल, उदय गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh