औरैया – यूपी के औरैया जनपद में विगत 21 नवम्बर को मिले अज्ञात अधजले शव मिलने के मामले में आज पुलिस ने हत्या का खुलाशा करते हुए 2 हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड पर विगत 21 नवम्बर को एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौकाए वारदात से पेट्रोल की शीशी व शराब की शीशी समेत माचिस भी बरामद हुई

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सभी जगह अज्ञात युवक के शव के फोटो वायरल किए, वायरल फोटो के आधार पर म्रतक के भाई ने बताया कि यह शव अनिल कुमार का है जोकि जनपद इटावा का रहने वाला है और पल्लेदारी का काम करता है, मृतक का रेशमा नामक महिला से पति पत्नी की तरह सम्बंध थे , इसी दौरान कमलेश नट नामक एक युवक ने भी रेशमा से सम्बंध बनाने का प्रयास किया जिसमें म्रतक अनिल बाधक बन रहा था , जिस पर रेशमा और उसके प्रेमी कमलेश नट ने मृतक अनिल को शराब के नशे में कर के हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने के लिए जलाने का प्रयास किया ।पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh