• सिरफिरे आशिक ने 3 लोगो को उतारा मौत के घाट
  • माँ बाप व प्रेमिका को मारा और बहन को किया बुरी तरह से जख्मी
  • सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की मां पिता और प्रेमिका की बहन को भी नही छोड़ा

गोंडा । गोंडा जिले के नगर क्षेत्र में अचानक मचा चीख और पुकार,फर्स पर खून की छीटे, साक्षी है कि बड़ी घटना को अंजाम दिया गया सिरफ़िरे आशिक ने एक नही बल्कि चार लोगों को धारदार हथियार से हैवानियत को दिखाते हुए बेरहमी से हत्या कर दी प्रेमिका की माँ पार्वती पिता देवी प्रसाद प्रेमिका सपना और बहन को एक के बाद एक को मारता रहा लोग चीख़ते रहे चिल्लाते रहे सिरफ़िरे आशिक ने एक न सुनी न ही माँ का ममता सताया और न ही बूढ़े पिता पर तरस आया प्रेमिका सपना जो बूढे माता पिता ने सपना के लिए जो सपना देखा था कि उसकी शादी कर देंगे लेकिन अब वो सिर्फ सपना ही बनकर रह गया लोग इस बात से अंजान थे की आज रात उसके घर मे कत्लेआम होने वाला है ।

प्रेमिका की माँ पिता और प्रेमिका को भी मौत की नींद सुला दिया प्रेमिका की बहन को भी धारदार हथियार से उसे भी मार रहा था घर से चीख पुकार होने लगी तो मौके से सिरफ़िरा आशिक मौके से फरार हो गया हैं। स्थानीय लोगो ने चीख पुकार की आवाज सुनकर तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा खून से लतपत बॉडी फर्स पर पडी है आनन- फानन में पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टर ने माता, पिता और प्रेमिका सपना को मृत्यु घोषित कर दिया वही प्रेमिका की बहन की हालत नाजुक देखते हुए तत्काल गोंडा से लखनऊ केजीएमसी के लिए रेफर कर दिया जहा वो मौत और जिंदगी की जंग लड़ रही है।

यूपी के गोंडा जिले के कोतवाली नगर के अन्तगर्त शिव नगर का जहा सिरफ़िरे आशिक ने एक ही परिवार को बारी -बारी तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया सिरफ़िरे ने एक ही छत के नीचे बड़े ही आराम से प्रेमिका के परिवार के साथ खून की होली खेला मौके से फरार होने में कामयाब हो गया वही एक प्रेमिका की बहन लखनऊ के केजीएमसी में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही है। 3 खौफनाक घटना की सूचना तेजी से लोगों में फैलने लगी पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई सिरफ़िरे आशिक की पहचान कर पाना भी मुश्किल है पुलिस की जांच की कवायत तेज होती चली गई जिले के एक्सपर्ट टीमो को लगातार हर पहलू पर छानबीन करने में जुट गई नाम पहचान जानकारी बताने वाले को 50 हजार इनाम देने की घोषणा एसपी ने कर दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh