लखनऊ: ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ फिल्म तो देखी ही होगी कि कैसे मीटर से बिजली बिल बढ़ने का खेल खेला जा रहा था। लेकिन अब लखनऊ से सच्ची खबर सामने आई है कि शहर में कैसे स्मार्ट बिजली मीटर का खेल चल रहा है। दरअसल, GENUS स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता यहां परेशान है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली का बिल 4 गुना ज्यादा आ रहा जबकि वो इतनी बिजली इस्तेमाल ही नहीं कर रहे है।
उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि नए स्मार्ट मीटर लगने से घरेलू बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है और बिजली विभाग गलत मीटर लगा कर धन वसूली कर रहा है। आपको बता दे कि ये नए GENUS स्मार्ट मीटर दो महीने पहले हजरतगंज के कई क्षेत्रों में लगाए गए थे। पीड़ित महिला उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी के दिनों में इतना ज्यादा बिजली का बिल नहीं आता था। वही जब उपभोक्ता मामले की शिकायत लेकर जाते है तो उनसे चेक मीटर के नाम से रूपये मांगे जाते है। उपभोक्ताओं का कहना है कि लखनऊ के अन्य मोहल्लों में भी यह परेशानी है और अधिकारियों के पास जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।