फिरोजाबाद। दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 19 बालक एवं 9 बालिका की टीम ने प्रतिभाग किया।
गुरूवार को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद चंद्रसेन जादौन, भाजयुमों जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, आकाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मंयक प्रताप सिंह एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी राहुल चैपड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें बालिका वर्ग में केसी इंटर काॅलेज गढ़ी निर्भय ने 26 अंक प्राप्त कर विजेता रही। वहीं उपविजेता कपावली नारखी रही। बालक वर्ग में एमएस एकेडमी ने 26 अंक पाकर विजेता व गौरीशंकर काॅलेज की टीम उपविजेता रही। निर्णायक मंडल में संतोष कुुमार, नरेंद्र पाल सिंह, र्धमवीर सिंह, दिनेश कुमार, ऋषि कुमार, निशांत तोमर, स्कोरिंग भावुक यादव, हरिओम, सीपी सिंह ने की।
About Author
Post Views: 710