सेवा में
जिला संवाददाता महोदय

विषय- सैनेटरी पैड वितरण कर किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक !

माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं प्रोजेक्ट बाला और क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किशन नगर कोटला रोड फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा किशोरियों को माहवारी प्रबन्धन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की गई !
कार्यक्रम में चाइल्ड फंड इंडिया की चाइल्ड प्रोटक्शन कोऑर्डिनेटर रेखा वर्मा ने माहवारी प्रबंधन पर सही जानकारी देते हुए कहा कि आज भी देश के कई परिवारों में लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान परिवार से अलग-थलग कर दिया जाता है। मंदिर जाने या पूजा करने की मनाही होती है। रसोई में प्रवेश वर्जित होता है। उनका बिस्तर अलग कर दिया जाता है। परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य से इस विषय में बातचीत न करने की हिदायत दी जाती है।
हमें समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना है और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है व उन्होंने किशोरियों को सैनेटरी पैड के सही तरह से प्रयोग करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा कोमल फाउंडेशन द्वारा माहवारी स्वच्छता जागरूकता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है !
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि किशोरियों को माहवारी के दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तथा घर में बच्चियों की माँ भी इस बारे में अपनी सोच बदलें। इस बारे में अपनी बेटियों को ठीक से बताएं, ताकि उनकी बेटी को किसी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े तथा उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट बाला एवं क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से जरूरतमंद किशोरियों एवं महिलाओं को 200 सैनेटरी पैड किट उपलब्ध कराई गई हैं तथा इस पैड की खासियत यह है कि इस पैड को धुल कर पुनः दो वर्षों तक प्रयोग किया जा सकता है !
कार्यक्रम में इंडियन गाँधी,रूबी प्रीति गौतम,प्रीति गौतम,मुस्कान,नूतन शर्मा,अर्चना सिंह,सरस्वती सविता,मोहिनी सविता,काजल,भारती राजपूत,पूजा दिवाकर एवं अन्य किशोरी बालिकायें प्रमुख रूप से मौजूद रही !

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh