फ़िरोज़ाबाद के थानां नारखी के गाव लखनई में प्राथमिक स्कूल के टीचर ने क्रूरता की हदे पार कर क्लास सेकंड की छात्रा को इतना पीटा की उसके हाथ की हड्डी टूट गयी ,पीड़ित छात्रा के परिजनों ने केश दर्ज करा कर ,घायल छात्रा को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
थानां नारखी के गाव लखनई का, जहा एक 2nd क्लास की छात्रा को क्लास में फर्स बिछाने में देरी क्या हुई टीचर ने दिल दहला देने बाली सजा दे डाली ,आरोप है टीचर ने इतना पीटा छात्रा को उसके एक हाथ की हड्डी टूट गयी ,घटना के बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने थानां नारखी में आरोपी अध्यापक के खिलाफ केश दर्ज करा दिया है ,पुलिस पीड़ित छात्रा को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आयी ,पुलिस मामले की जांच में जुट गई ,
About Author
Post Views: 193