नगर निगम में डाले गये 180 टेंडर सभी रहे खाली, कैसे होगा विकास?

नामित पार्षद ब्रजेश प्रधान का कहना कमीशीन खोरी का बडा खेल, सारे ठेकेदार परेशान

नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कहा मामले में नियमानुसार रीटेंडर्स डाले जायेंगे

फिरोजाबाद-नगर निगम फिरोजाबाद में कुछ समय पहले टेण्डर डाले गये थेे, आज उनको खोला गया लेकिन 180 टेंडरों में सभी के सभी खाली थे, किसी भी ठेकेदार ने टेंडर नहीं डाला था।

इसको लेकर नामित पार्षद ब्रजेश प्रधान का कहना था कि ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर पडते हैं और नगर निगम में कमीशन खोरी का बहुत बडा खेल है 25-25 प्रतिशत कमीशन जाता है जब उसकी फाइल क्लीयर होती है ठेकेदार दोहरी मार क्यों खाये, जब जांच होती है तो फाइल फंसती है कोई पूछने वाला नहीं होता, जिसको लेकर सारे ठेकेदार परेशान है, सभी को पता है कौन जिम्मेदार है। ऐसे में फिरोजाबाद का विकास नहीं हो सकता सुधार होना जरूरी है पहले 53 नंबर था आज 60 पर पहुंच गया। पहले शासन ने चार करोड 58 वाहन क्रय करने को पैसा दिया था सुविधा शुल्क लेने को वाहन खडे रहे, जब सफाई नहीं होगी तो उसका पैसा कहां जायेगा। सुविधा शुल्क लेने को लेकर जब तीन चार पर कार्रवाई हुई उसकी आज तक जांच चल रही है। खातों में सुविधा शुल्क लेने को लेकर कार्यवाही हुई आज तक उसमें कोई पकडा नहीं गया। अब इनको सिस्टम सुधारने की जरूरत है वरना यही हाल रहेगा। एक एक के पास सात सात पटल है तो क्या होगा भ्रष्टाचार तो होगा ही। नगर निगम आयुक्त प्रेरणा शर्मा का कहना था कि 15 दिन के टेंडर्स आमंत्रित किये गये थे, पर्याप्त माध्यमों से प्रचार प्रसार भी किया गया था, कुछ समय बाद आचार संहिता लग जायेगी के सवाल पर कहा नगर निगम सारे नियमों को फाॅलो करेगा नियमानुसार रीटेंडर विज्ञापन डालेंगे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh