फिरोजाबाद। जनपद में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन के चलते मंगलवार की सुबह सीएमओ द्वारा मौहल्ला टीला पहुंच कर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जगरूक किया। सीएमओं ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा वैक्शीन न लगवाने की शिकायत आशाओ, एएनएम द्वारा की गयी थी। क्षेत्रीय पार्षद पति व समाजसेवियों के सहयोग से क्षेत्र में अधिकाशं छुटे लोगों को वैक्सीन लगवायी गयी।
मंगलवार की सुबह सीएमओं डा. दिनेश कुमार प्रेमी को सूचना मिली की वार्ड नम्बर 40 मौहल्ला टीला में कुछ परिवार में लोग कोराना वैक्शीन नही लगवा रहे है। वैक्शीन का विरोध होने की सूचना पर सीएमओं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाॅ क्षेत्रीय आशा, पार्षद पति केशवदेव कुशवाह, समाज सेवियों के साथ खाद विभाग के इस्पेटक्र आदि लोगों ने वैक्श्ीान न लगावाने वाले परिजनों से मिलकर जगरूक करते हुए उसको बैक्शीनेशन कराया। लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा सीएमओं के कहने व समझाने के बाद लोगों ने वैक्शीन लगवायी। इतना ही नही क्षेत्र के आस-पास के लोगों ने भी एक दूसरे वार्ड से आकर कोरोना वैक्शीन को लगवाया। इस मोके पर डा. संजीव कुमार, अनिल शुक्ला के साथ रूद्धकान्त मिश्रा, रिषापाल यादव के साथ आशा कार्यकत्री मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh