फिरोजाबाद।
दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय सासंद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन सासंद चंद्रसैन जादौन व जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने किया।
मंगलवार को दाऊदयाल स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रथम दिवस पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 100 मी0 दौड़ में बालक वर्ग में पालि इंटर काॅलेज के अनिरूद्ध प्रथम, ठा. वीरी सिंह इंटर काॅलेज टूण्डला के आदर्श प्रताप सिंह द्वितीय एवं जवाहर इं. काॅ. रतीगढ़ी के सुमित तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार से 100 मी0 दौड़ बालिका वर्ग में जनता इं. काॅ. तजापुर की निधि शर्मा प्रथम, के.जी.इं. काॅलेज की गढी निर्भया की मनोरमा शिखरवार द्वितीय एवं ए.के. इं. काॅलेज शिकोहाबाद की निधि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से 800 मी0 एवं 1500 मी. दौड़ तथा लम्बी कूद में बालक-बालिका वर्ग में अलग-अलग खिलाडियों ने प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। उद्घाटन के अवसर पर शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, यु वा मोर्चा आकाश शर्मा, अंकित तिवारी, देवेश भारद्वाज, मयंक प्रताप सिंह, हेमन्त गुप्ता, नवीन गौतम एवं जिला विकास अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी आदि सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारी, विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाऐं तथा बडी संख्या में खिलाडी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh