फिरोजाबाद। शपथ आयुक्त एसोसियेशन के बार्षिक चुनाव के लिये गुरूवार को चुनाव कार्यालय में चुनाव अधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
मुख्य चुनाव अधिकारी बरिष्ठ अधिवक्ता नृपति सिंह यादव ने बताया कि गुरूवार को अध्यक्ष पद के लिये पांच, उपाध्यक्ष पद के लिये तीन, सचिव पद के लिये तीन, कोषाध्यक्ष पद के लिये पांच व ऑडीटर पद के लिये एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को 12 बजे तक नामांकन पत्र उसके बाद दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी होगी। 24 नवम्बर को सुवह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान और उसी दिन शाम 4 बजे परिणाम घोषित किया जायेगा। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारियों के साथ बार एसोसियेशन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, महासचिव देवेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश जादौन, बरिष्ठ उपाध्यक्ष आलिया रफत सादमा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, सहसचिव मोहन शर्मा, वकील खान, शिवनारायन यादव, सहा0 चुनाव अधिकारी भूपेन्द्र शर्मा, तूलिका अग्रवाल, शेर सिंह, प्रेम सागर, बी डी निर्मल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh